जोधपुर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के फलौदी जिले के देचू में जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। फायरिंग की यह घटना मंगलवार देर रात हुई। गोली लगने से सागरा निवासी जुंझार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल देचू की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी ब्रजराज सिंह, लोहावट वृत्ताधिकारी संग्राम सिंह भाटी, थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ देचू अस्पताल पहुंचे।
पुराना विवाद चल रहा था
पुलिस ने बताया कि बालेसर के खुड़ियाला निवासी राजू सिंह व जुंझार सिंह के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों गुट कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। मंगलवार दोपहर को भी देचू के पास पीलवा चौराहे के पास दोनों गुट आपस में भिड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
कार के अंदर ही मौत
इसके बाद देर रात करीब 2 बजे राजू सिंह अपने दोस्तों के साथ जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर एक ढाबे पर खाना खा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान भी राजू सिंह और जुंझार सिंह के बीच मोबाइल पर कहासुनी हुई। इसके बाद जुंझार सिंह कार लेकर मौके पर पहुंचा। राजू सिंह अपने दोस्तों के साथ पहले से ही घात लगाकर बैठा था। पुलिस ने बताया कि जैसे ही जुंझार सिंह मौके पर पहुंचा, राजू सिंह ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से जुंझार सिंह की कार के अंदर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।