भोपाल । मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड से राहत मिली है। तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। हालांकि अब एक बार फिर 13 फरवरी से सर्दी का एक और दौर आएगा। जिसके चलते दो दिन तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। प्रदेश के 5 बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने का अनुमान है। आज बुधवार को दिन में गर्मी का एहसास होगा, लेकिन रात में ठंडक रहेगी। जबकि 13 फरवरी को दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
प्रदेश में फरवरी के पहले सप्ताह मौसम में दो रंग देखने को मिले। दिनभर धूप खिलने से जहां गर्मी का अहसास होने लगा था, वहीं रातें ठंडी रहीं। हालांकि पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश में रातें ज्यादा ठंडी नहीं है। तापमान की बात करें तो मंगलवार रात राजधानी भोपाल में 15.7 डिग्री, इंदौर में 14.4 डिग्री, ग्वालियर में 11.3 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सिवनी सबसे गर्म रहा। यहां रात का तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया। छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन, धार और सागर में पारा 15-16 डिग्री के बीच ही रहा। मंगलवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। भोपाल में सुबह से तेज धूप खिली रही। कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि 8 फरवरी को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर भारत पहुंचा था। इसके असर के कारण प्रदेश में उत्तर से सर्द हवाएं चल रही थी, जो अब लौट गई है। वहीं, हवा का रुख दक्षिणी हो गया है। इस कारण ठंडी हवा प्रदेश में नहीं आ रही और दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं, अब 13 फरवरी से तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है।