चम्पत राय ने आचार्य सत्येन्द्र दास के साकेतवास पर संवेदना जताई
Udaipur Kiran Hindi February 12, 2025 07:42 PM

अयोध्या, 12 फरवरी . श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय और रामलला मंदिर व्यवस्था से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर के मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास के साकेतवास होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र अयोध्याधाम की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

विज्ञप्ति में कहा गया कि श्री रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्रदास जी महाराज का साकेतवास हो गया. उन्होंने आज माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन प्रातः लगभग सात बजे पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली. वे वर्ष 1993 से श्री रामलला की सेवा पूजा कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के बृह्मलीन होने पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. लखनऊ से उनकी पार्थिव देह को अयोध्या ले जाया जाएगा. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इसकी घोषणा की है.

/अंशु गुप्ता

—————

/ मुकुंद

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.