रायपुर, 12 फ़रवरी . छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई. इनमें 33 जिलों के नगरपालिकाओं में कुल औसतन 72.19 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि पिछली बार 67.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी पिछली बार से इस बार औसत मतदान 4.8 प्रतिशत बढ़ा है. कोरिया जिले ने सबसे अधिक 84.97 फ़ीसदी मतदान के साथ रिकॉर्ड कायम किया, जबकि राज्य में सबसे कम मतदान बिलासपुर जिले में दर्ज किया गया, जहां कुल मतदान 51.37 प्रतिशत रहा. रायपुर में 52.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.गरियाबंद में भी 84.65 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
निर्वाचन कार्यालय द्वारा देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में हुए मतदान में पुरुषों का प्रतिशत 73.07, महिलाओं का 71.66 प्रतिशत और तृतीय लिंग का 19.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है .
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कुछ जिलों में मतदान का प्रतिशत अत्यधिक था, जबकि बिलासपुर, रायपुर जैसे कुछ जिलों में यह काफी कम था .मुंगेली और गरियाबंद जिलों में तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने 100प्रतिशत मतदान किया.शहर की सरकार चुनने के लिए इस बार कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए. जिनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया.उपचुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
/ केशव केदारनाथ शर्मा