राजसमंद न्यूज़ डेस्क - राजसमंद जिले के चारभुजा में मेवाड़-मारवाड़ की सीमा पर स्थित देसूरी नाल घाट के पंजाब मोड़ की ढलान पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल देर रात प्रयागराज से सांडेराव की ओर आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, जिससे सड़क के दोनों ओर भीषण जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित व चारभुजा थानाधिकारी प्रीति रतनू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
14 साल का बच्चा फंसा था
प्रशासन ने ट्रैक्टर, जेसीबी व बड़ी क्रेन की मदद से बस के आगे के शीशे तोड़कर महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस के पिछले हिस्से में 14 साल का बच्चा बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस व बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद बस की पिछली डिग्गी तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया। हालांकि, हादसे में उसके एक हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजसमंद अस्पताल भेजा गया है। पुलिस और प्रशासन की तत्परता के चलते करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रात दो बजे यातायात बहाल हो सका। इस जगह पर यह अकेली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी देसूरी नाल का यह पंजाब मोड़ हादसों के लिए बदनाम है और इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।