जमीनी विवाद को लेकर 4 घंटों तक रास्ते पर पड़ा रहा युवक का शव, पुलिस ने आकर कराया अंतिम संस्कार, जाने क्या है पूरा मामला
aapkarajasthan February 12, 2025 10:42 PM

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - थाना क्षेत्र के सेनवाड़ा गांव में मंगलवार को एक युवक की मौत के बाद जमीनी विवाद के चलते कुछ रिश्तेदारों की शवयात्रा को रास्ते में रोक दिया गया। जहां वे विवाद सुलझने तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गए। इस पर परिजन शव को वहीं छोड़कर घर चले गए।

ऐसे में करीब 4 घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा। बाद में छोटे भाई-बहन ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अंतिम संस्कार करवाया। सेनवाड़ा के वाला फला भील बस्ती निवासी हिमा ने बताया कि उसका बड़ा भाई रामा (35) पुत्र फूला लंबे समय से टीबी से पीड़ित था। जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई।

इसके बाद सुबह 10 बजे परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जा रहे थे, तभी उसी गांव के राजू, मोहन, रूपा, वालू, रमेश, गोपीलाल ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने पुराने जमीनी विवाद को निपटाने के बाद ही शवयात्रा निकालने को कहा। अन्य ग्रामीणों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे नहीं माने। जिसके बाद पिता व अन्य परिजन शव को वहीं छोड़कर घर आ गए। छोटा भाई हिमा व बहन धर्मी गोगुंदा थाने पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार कराया गया।

इनका कहना है...
सूचना मिलते ही पुलिस ने जाब्ता मौके पर भेजा। मामला जमीन बंटवारे का था। जिसके चलते कुछ परिजन अड़े हुए थे। उन्हें समझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.