Jokes: बहु ससुर से- बाबू जी इलायची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा..ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है, पढ़ें आगे
Varsha Saini February 13, 2025 02:45 PM

Joke 1:

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई। उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलायची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा..
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता..
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर..
बहू- पिता जी, मां जी खत्म हो गई हैं, बजार से लेते आना
ससुर बेहोश...

Joke 2:

एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी, इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा 

i

Joke 3:

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी...!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) - हां तो उसमें क्या हो गया...
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...!
पति ने पीट लिया माथा...

Joke 4:

डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं।
बंटू- कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।

h

Joke 5:

मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा। 
उसने कहा, मैं तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।
पत्नी बोली, “मैं भी सच बताना चाहूँगी। तुम बीमारी से नही मर रहे मैंने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।”
 तो इसलिए पत्नी को कहते हैं बेगम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.