8 लाख के बजट में खरीदें ये 5 बेहतरीन SUV कार, अच्छी माइलेज के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
et February 13, 2025 05:42 PM
![](https://shengbo-xjp.oss-ap-southeast-1.aliyuncs.com/Upload/File/2025/02/13/1743559497.jpg)
देश में लोग अब SUV कार की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. SUV कार खरीदने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसका कारण हैं कि अब हैचबैक कारों के दाम में भी एक अच्छी एसयूवी मिल जाती है, जिसमें माइलेज भी अच्छी होती है. टाटा मोटर्स, हुंडई, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ जैसी कई कंपनियों ने अब तक ऐसी एसयूवी पेश कर दी हैं, जो 4 मीटर से भी छोटी हैं. इसके अलावा इन एसयूवी में फीचर्स, लुक्स के साथ साथ माइलेज भी काफी बेहतरीन है.अगर आप भी एक बेहतरीन एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसी टॉप 5 एसयूवी के बारे में बताएंगे जो आप 8 लाख के बजट में आसानी से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं. टाटा पंच (Tata Punch)टाटा मोटर्स की छोटी एसयूवी टाटा पंच टाटा की काफी पॉपुलर कार है. इस कार की माइलेज 20.09 kmpl तक है. वहीं कार की शुरुआती कीमत केवल 6 लाख रुपये से शुरू है. हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)हुंडई मोटर इंडिया की हुंडई एक्सटर इस कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत केवल 6.20 लाख से शुरू है. हुंडई एक्सटर की माइलेज 19.4kmpl तक है. किआ सोनेट (Kia Sonet)किआ की एसयूवी सोनेट कंपनी की काफी पॉपुलर एसयूवी है. इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से शुरू है. वहीं कार की माइलेज 18.4kmpl है. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)टाटा नेक्सॉन भी टाटा मोटर्स की काफी पॉपुलर एसयूवी कार है, इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू है. वहीं कार की माइलेज 17.44kmpl है. स्कोडा कायलाकस्कोडा कायलाक भी एक बेहतरीन एसयूवी है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है . वहीं कार की माइलेज 19.68 kmpl है.