13 फरवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
CricTracker Hindi February 13, 2025 10:42 PM
Evening News Of 13 Feb

1-Royal Challengers Bengaluru को मिला नया कप्तान, Rajat Patidar संभालेंगे टीम की कमान

हर सीजन में फैन्स का दिल जीतने वाली Royal Challengers Bengaluru टीम ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जहां टीम ने IPL 2025 से ठीक पहले अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। नए कप्तान के नाम का कयास पहले से लगाया जा रहा था, ऐसे में देखना अहम होगा की इस टीम का प्रदर्शन इस सीजन कैसा रहता है। ()

2- आरसीबी में चुने जाने से लेकर टीम के कप्तान बनने तक के सफर पर रजत पाटीदार ने किए कई हैरतअंगेज खुलासे

आज यानी 13 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान नियुक्त किया गया है। ()

3- आरसीबी के नए कप्तान की हो गई घोषणा, रजत पाटीदार को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी को दी ढेर सारी शुभकामनाएं

भारत के बेहतरीन बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें कि, रजत पाटीदार का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैच में आरसीबी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ()

4- इधर कप्तान रोहित ट्रॉफी लेकर पहुंचे, उधर Virat Kohli अपनी ही दुनिया में मस्त थे

टीम इंडिया में Virat Kohli का एक अलग ही स्वैग है, जो हर बार मैदान के अंदर और बाहर देखने को मिल जाता है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो टीम इंडिया की जीत के बाद का है। जहां इस वीडियो में कोहली अपनी अलग ही दुनिया में मस्त हैं और वो उस वीडियो को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं। ()

5- Paparazzi के ग्रुप से परेशान हुए Virat Kohli, एयरपोर्ट के बाहर बोल डाली दो-टूक बात

जितना क्रेज Virat Kohli का मैदान के अंदर होता है, उससे डबल क्रेज उनका मैदान के बाहर देखने को मिलता है। साथ ही मीडिया भी विराट को स्पॉट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है, अब ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। जहां मीडिया ने कोहली को घेर लिया था और इसे देख ये बल्लेबाज परेशान हो गया। ()

6- कोच गंभीर के खास को मिला Impact Fielder का मेडल, इस दौरान Team India के ड्रेसिंग रूम का था गजब माहौल

टी20 सीरीज के बाद Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत की कहानी लिखी है, जहां भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सीरीज के Impact Fielder रहे खिलाड़ी को मेडल दिया गया है। ()

7- फिटनेस को सुधारने में लगे Jasprit Bumrah, सीधे NCA से दी फैन्स को बड़ी अपडेट

Champions Trophy के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है, जहां टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज यानी की Jasprit Bumrah इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। चोट के कारण बुमराह Champions Trophy से बाहर हुए हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर उनका पहला रिएक्शन सामने आ गया है। ()

8-‘कुलदीप यादव को आदिल रशीद से सीख लेनी चाहिए’, – स्पिनर के स्पीड वैरिएशन पर संजय मांजरेकर ने दी सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को पेस वैरिएशन पर काम करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए कुलदीप को इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद से सीखने को कहा है। मांजरेकर का मानना है कि कुलदीप ने अपनी स्पीड बढ़ाकर टीम की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद को ढाला है और सुधार किया है। हालांकि, वह प्लैटर गेंदो पर अधिक निर्भर हो गए हैं और उन्होंने टर्न कराने की ताकत से समझौता कर लिया है। ()

9- IND vs ENG: तीसरे वनडे में उत्साहित अर्शदीप सिंह ने मैच के दौरान जमकर किया ‘Gangnam’ स्टाइल डांस, आप भी देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 142 रन से अपने नाम किया। टीम के सभी स्टार खिलाड़ियों ने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। वही मैच से भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह यूनिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ()

10- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीनस्वीप करने के बाद गौतम गंभीर ने रखा अपना पक्ष

टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीता। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने कुछ ऐसे भी फैसले लिए जिसको देख तमाम फैंस और विशेषज्ञों ने काफी सवाल उठाए। ()

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.