Viral Video: जमकर वायरल हो रही मोनिलसा की ये डांस रील, लगाए ऐसे ठुमके कि आप भी रह जाएंगे देखते
Varsha Saini February 22, 2025 04:05 PM

महाकुंभ में अपनी किस्मत चमकाने वाली मोनालिसा आज जहां भी जाती हैं, लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती है. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर रहता है। 

जब फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ ऑफर की तो उनकी चर्चा और भी बढ़ गई।  उनकी एक रील इन दिनों इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Monalisa (@_monalisa_official)

 मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर @_monalisa_official हैंडल से एक रील पोस्ट की है। जिसमे लाखों व्यूज हैं।  कुछ दिन पहले मोनालिसा का एक डांस वीडियो भी वायरल हुआ था।

View this post on Instagram

A post shared by Monalisa (@_monalisa_official)

 इस रील में मोनालिसा डेविड धवन की फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ के गाने ‘ओ मिस्टर राजा’ पर लिपसिंक कर रही हैं।  इस गाने को करिश्मा कपूर, अलका याग्निक और सोनू निगम ने गाया था. इस फिल्म में सलमान खान और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.