महाकुंभ मेले में दातुन बेचने वाले एक साधारण परिवार का लड़का आकाश यादव की कहानी इन दिनों लोगों के दिलों को छू रहा है। उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने छोटे से बिजनेस के सफर को साझा करता नजर आ रहा है।
युवक ने बताया कि यह बिजनेस करने का आइडिया उसे उसकी गर्लफ्रेंड से मिला। उसकी सलाह पर उसने महाकुंभ मेले में दातुन बेचना शुरू किया और महज पांच दिनों में 40,000 रुपये कमा लिए।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में वह नीली जैकेट पहने, हाथ में दातुन लिए नजर आता है। जब उससे पूछा गया कि यह अनोखा विचार उसे कहां से मिला, तो वह मुस्कुराते हुए गर्व से जवाब दिया। “मेरी गर्लफ्रेंड !”
गर्लफ्रेंड के कहने पर महाकुंभ में दातुन बेचा और आज इसी छोटा सा बिजनेश को लेकर मुम्बई सोनी टीवी पर पहुंचा। जो इनका शो देखकर लोगों की हँसी नहीं रुक पा रही।