नवजात बच्चों में क्या होते हैं निमोनिया के शुरुआती लक्षण, जानकर पहले ही हो जाएं सर्तक
GH News February 23, 2025 10:05 AM

नवजात शिशुओं को निमोनिया जैसी बीमारियों का काफी खतरा होता है. इसके शुरुआती लक्षण जानकर आप बच्चे का इलाज सही समय पर शुरू कर सकते हैं.

Pneumonia Symptoms in Newborns: निमोनिया का खतरा बड़ों से ज्यादा नवजात बच्चों में होता है. वह नादान और बोलने की क्षमता ना रख पाने के कारण अपने डिसकंफर्ट को सामने भी नहीं रख पाते हैं. इससे निमोनिया का खतरा बढ़ता चला जाता है. मगर इन सबके बावजूद उनका शरीर चीख-चीखकर निमोनिया के लक्षणों के बारे में बताता है, जिसको जानकर आप बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पता लगा सकते हैं.
निमोनिया एक गंभीर श्वसन रोग है, जो सीधा फेफड़ों को प्रभावित करता है. यह बैक्टीरिया, वायरस, फंगस के कारण होता है. बच्चों के फेफड़े और इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण निमोनिया जल्दी और प्रभावी ठंग से अटैक करता है. इसीलिए माता-पिता को इसके शुरुआती लक्षणों को जानना जरूर चाहिए.

निमोनिया के शुरुआती लक्षण

  • तेजी से सांस लेना: नवजात शिशु सामान्य से अधिक तेजी से सांस ले सकता है.
  • सांस लेने में कठिनाई: शिशु को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है, जैसे कि घरघराहट या सीने में जकड़न.
  • खांसी: शिशु को लगातार खांसी हो सकती है, जो बलगम पैदा कर सकती है.
  • बुखार: शिशु को बुखार हो सकता है, हालांकि सभी शिशुओं में बुखार नहीं होता है.
  • भूख में कमी: शिशु को भूख कम लग सकती है और वह सामान्य से कम दूध पी सकता है.
  • चिड़चिड़ापन: शिशु चिड़चिड़ा हो सकता है और सामान्य से अधिक रो सकता है.
  • नीलापन: गंभीर मामलों में, शिशु की त्वचा या होंठ नीले पड़ सकते हैं.

इन लक्षणों को समझकर आप बच्चे के अंदर निमोनिया के लक्षण को भांप सकते हैं. इसके बचाव के लिए कई तरीके हो सकते हैं. जैसे कि शिशुओं का टीकाकरण, सही समय पर टीकाकरण आपके बच्चे को निमोनिया से लड़ने के लिए अंदर इम्यूनीटि विकसित कर देता, जिससे निमोनिया का खतरा काफी कम हो जाता है. स्वच्छता रखने से भी निमोनिया का खतरा कम हो सकता है. इसके अलावा मां के दूध में कई ऐसे एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो कि बच्चे की इम्यूनिटी को दुगनी तेजी से बूस्ट करता है. इसीलिए शुरुआत में बच्चों को मां का दूध जरूर पिलाएं. इससे आपका बच्चा ऐसे संक्रमण से बच सकता है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Printerest)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.