'पीएम मोदी की तारीफ करो भक्त और प्राउड हिंदू तो अंधभक्त', पोस्ट शेयर कर प्रीति जिंटा ने लगा दी लताड़ ।
Newshimachali Hindi February 23, 2025 12:42 PM

प्रीति जिंटा फिल्मों में काफी समय से एक्टिव नहीं है। अब वो अपना कमबैक लाहौर 1947 से करने जा रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी कम एक्टिव रहती हैं। लेकिन इन दिनों वो अपने एक ट्वीट की वजह से काफी चर्चा में हैं।

इसमें उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर फैली टॉक्सिटी पर लिखा है। उनका कहना है कि सेलेब्स की सोशल मीडिया लाइफ देख लोग परसेप्शन बना लेते हैं।

अपने ट्वीट में प्रीति ने लिखा, सोशल मीडिया पर आजकल क्या हो रहा है? AI बोट से अगर कोई चैट करता है तो उसे पेड़ प्रमोशन समझते हैं। पीएम मोदी की अगर आप तरीफ करते हैं तो आपको भक्त बोला जाता है। अगर आप इंडियन और प्राउड हिंदू हैं तो आपको अंध भक्त कह दिया जाता है। जो आदमी जैसा है उसे उसी प्रकार स्वीकार करना चाहिए। हम उन्हें वैसा न बनाएं जैसा हम सोचते हैं। थोड़ा चिल रहने की हमें जरूरत है।

इस ट्वीट में उन्होंने अपने पति और शादी पर भी बात की। उन्होंने लिखा, मैंने जीन से शादी क्यों की ये मुझसे अब मत पूछना। मैं प्यार करती हूं उनसे इसलिए मैं शादी की। सरहद के पर एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है। समझे, अगर तुम्हें पता है तो पता है। मुझे ऑनलाइन आने के लिए सयम भी कम मिलता है। मैं बच्चों के साथ बिजी रहती हूं और मुझे रियल बात करना पसंद है। मैं पहले खूब चैट करती थी। मैं कोई भी टॉपिक पर डिस्कस करती थी। उम्मीद है कि हम जल्दी ही पहले की तरह चैट किया करेंगे। प्रीति ने अपने इस पोस्ट से ऑनलाइन ट्रोल करने वालो को भी जवाब दिया है।

बात करें प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की तो लाहौर 1947 में नजर आएंगी। ये उनकी कमबैक फिल्म है। इसमें उनके साथ सनी देओल भी नजर आएंगे। लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, इस आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.