नेगेटिव मार्केट सेंटीमेंट के बीच इन 8 स्टॉक्स का जलवा; पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से लगातार बढ़ रहा भाव, देखें लिस्ट
et February 23, 2025 02:42 PM
नई दिल्ली: इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बीते 21 फरवरी को समाप्त हो गया. 5 दिनों वाले इस कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स इन पांच दिनों के कारोबारिक सत्र में कुल 0.83 फ़ीसदी गिरकर के या 628 अंक फिसल करके 75311 के लेवल पर बंद हुए है. ओवरऑल देखा जाए तो इस कारोबारी हफ्ते के दौरान पूरे शेयर बाजार का रुझान नेगेटिव ही रहा है हालांकि इस गिरावट भरे माहौल के बीच में बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल 8 स्टॉक ऐसे थे जिन्होंने 5 दिनों के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने इन्वेस्टर को अच्छा मुनाफा बना कर दिया है. एनएमडीसी शेयरएनएमडीसी शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों में 9% तक बढ़ा है. बीते शुक्रवार को यह शेयर 68 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है. श्रीराम फाइनेंस शेयरएनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी श्रीराम फाइनेंस के शेयर पिछले 5 दिनों में 9 फीसदी का मुनाफा बना कर दिए हैं इस शेयर का पिछला बंद भाव 585 रुपए है. एनटीपीसी शेयरसरकारी कंपनी एनटीपीसी के शेयर पिछले 5 दिनों में लगभग अपने इन्वेस्टर को 9 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. एनटीपीसी शेयर का पिछला बंद भाव 326 रुपए है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शेयरमेटल ओर माइनिंग सेक्टर की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव पिछले 5 दिनों में 8% से बढ़ा है. इस शेयर का पिछला बंद भाव 654 रुपए है. इंटरग्लोब एविएशन शेयरइंटरग्लोब एविएशन शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने इन्वेस्टर को कुल 7 फ़ीसदी का अच्छा रिटर्न बना कर दिया है इस शेयर का प्रीवियस क्लोज प्राइस 4510 रुपए है. वेदांता शेयरडिविडेंड किंग के नाम से फेमस वेदांता के शेयर पिछले 5 दिन में 6% का रिटर्न बना कर दिए हैं वेदांता शेयर का पिछला बंद भाव 438 रुपए है. जिंदल स्टील और पावर shareजिंदल स्टील और पावर शेयर ने पिछले पांच कारोबारी दिनों में अपने इन्वेस्टर को कुल 6 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है इस शेयर का पिछला बंद 880 रुपए है. कोल इंडिया शेयरइस लिस्ट का अगला शेयर कोल इंडिया जिसके भाव पिछले 5 दिनों में 4 फ़ीसदी तक बढ़ते हुए दिखाई दिए हैं इस शेयर का पिछला क्लोजिंग प्राइस 370 रुपए है.डेटा स्रोत: ध्यान रहे इस आर्टिकल में दिए गए सारे डेटा का सोर्स ACE इक्विटी से लिया गया है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.