उनके ठीक 6 गेंद पर इमाम उल हक रन आउट हो गए. उनके रन आउट होने पर पाकिस्तानी फैंस का रिएक्शन वायरल हो रहा है. बताते चलें कि इमाम को चोटिल फखर जमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तानी स्क्वाड में लाया गया था.
इमाम उल हक के रन आउट पर विशेष रूप से एक पाकिस्तानी महिला फैन की तस्वीर वायरल हो रही है. इस खूबसूरत महिला फैन ने सफेद ड्रेस पहनी हुई है. मगर जैसे ही मिड-ऑन पर खड़े अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो लगाकर गिल्लियां बिखेरीं तो इस महिला फैन के चेहरे पर निराशा झलक उठी. आंखें नाम गो गईं और उसने अपना माथा पकड़ लिया. बता दें कि यह मैच में गिरा पाकिस्तान का दूसरा विकेट रहा.
इमाम उल हक की बात करें तो वो दिसंबर 2023 के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी कर रहे थे. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी. इससे पहले उन्होंने आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में खेला था. वो 15 महीनों बाद फखर जमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई टीम में वापसी का भरपूर फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ मैच में 26 गेंद खेलकर सिर्फ 10 रन बनाए.