2 News : भोजपुरी स्टार पवन ने पत्नी पर कसा तंज, फोटो शेयर कर लिखा…,इस एक्ट्रेस की वैडिंग डेट आई सामने
Lifeberrys Hindi February 24, 2025 02:42 AM

भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों फैंस के बीच अपने गानों से छाए हुए हैं। पवन के शिवरात्रि और होली के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। इसके अलावा पवन की अपकमिंग फिल्म ‘बजरंगी’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन सबके बीच पवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। पवन ने बिना किसी का नाम लिए अपनी पत्नी पर तंज कसा है। पवन ने अपनी बेहतरीन फोटो डाली है, जिसमें वो व्हाइट शर्ट में दिख रहे है और हाथ में उन्होंने फोन ले रखा है।

पवन ने कैप्शन में लिखा, “लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है। आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा..।” फैंस इस कैप्शन को पवन की पत्नी ज्योति सिंह से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल हाल ही में ज्योति को महाकुंभ में पवन की फोटो लेकर स्नान करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पवन की पोस्ट सामने आने के बाद फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “गलत बात है, आपकी पत्नी सही है।”

दूसरे ने लिखा, “आप उनको साथ ही रख लीजिए नहीं तो जितना जल्दी हो सके आप लोग अलग हो जाइए।” तीसरे ने लिखा, “जो भी आपको करना है वह साफ कीजिए क्योंकि कोई आपके ऊपर उंगली उठाता है तो पूरा फैन का दिल रोता है।” चौथे ने लिखा, “पोस्ट ज्योति भाभी की तरफ जा रही है।” पांचवें ने लिखा, “हो सकता है आपने बहुतों की जिंदगी संवारी हो, पर खुद की पत्नी को मजबूर कर दिए हो, यहां-वहां घूमने के लिए...कई बार बहुत अच्छी चीज पाने की चाहत में अच्छी चीज भी हाथ से निकल जाती है।”

13 साल तक रिलेशनशिप के बाद वृषांक खनल के साथ शादी को तैयार हैं प्राजक्ता कोली

मशहूर कंटेंट क्रिएटर, यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल संग शादी करने जा रही हैं। लगभग 13 सालों तक वृषांक के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब आखिरकार प्राजक्ता विवाह बंधन में बंधने को तैयार हैं। प्राजक्ता और वृषांक 25 फरवरी को सात फेरे लेंगे। उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन रिवील हो चुकी है। दोनों बेहद आलीशान फॉर्म में सात फेरे लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल मुंबई के कर्जत स्थित ओलिएंडर फॉर्म्स लग्जरी रिजॉर्ट में शादी रचाएगा। वेडिंग फंक्शन आज रविवार (23 फरवरी) से शुरू हो रहे हैं। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की बात करें तो डिटेल सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। प्राजक्ता और वृषांक की सगाई दो साल पहले ही हो गई थी। वृषांक नेपाल के रहने वाले हैं और पेशे से एक वकील हैं। जब प्राजक्ता 18 साल की थी, तभी से वह वृषांक को डेट कर रही हैं।

प्राजक्ता अब इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है। उन्होंने अपना सफर यूट्यूब से शुरू किया था। उनके चैनल ‘मोस्टली सेन’ से उन्हें पहचान मिली थी। प्राजक्ता ने फिल्मी करिअर वरुण धवन की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ से शुरू किया था। इसके बाद वह साल 2023 की मिस्ट्री थ्रिलर ‘नीयत में भी नजर आईं। प्राजक्ता मल्टी-टैलेंटेड हैं। वह लेखिका भी हैं जिन्होंने हाल ही में अपना पहली किताब ‘टू गुड टू बी ट्रू’ रिलीज की है।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.