चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत का मप्र में मना जश्न, जमकर झूमे क्रिकेट प्रेमी
Udaipur Kiran Hindi February 24, 2025 09:42 AM

भोपाल, 23 फरवरी . दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से धूल चटा दी. भारतीय टीम की इस जीत का देशभर के साथ मध्य प्रदेश में भी जश्न मनाया जा रहा है. टीम इंडिया की जीत पर इंदौर के राजवाड़ा में सैकड़ों किक्रेट प्रेमी झूमते नजर आए. इसके अलावा, राजधानी भोपाल, रतलाम, उज्जैन समेत अन्य शहरों में भी जश्न का माहौल नजर आया और लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.

इंदौर के राजवाड़ा में भारत-पाक मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी. शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग गाड़ियों पर सवार होकर जीत का जश्न मनाने के लिए निकले. गाड़ियों पर सवार युवाओं, महिला-पुरुषों की टोलियां भारत की जीत का जश्न मनाते हुए निकले. अलग-अलग रास्तों से होते हुए लोग इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा पहुंचे. जहां पर इंदौरियों ने जीत का जमकर जश्न मनाया. यहां पर बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी. दोपहर से ही क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा राजवाड़ा पर लगने लगा था. रात होते-होते मैच का रोमांच बढ़ता चला गया और राजवाड़ा पर क्रिकेट प्रेमियों की संख्या भी बढ़ती चली गई. हर एक गेंद के साथ क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर था.

राजवाड़ा पर जीत के जश्न के चलते पुलिस बल भी मुस्तैद हो गया था. अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस जवान राजवाड़ा पर मौजूद रहे. भीड़ चलते राजवाड़ा और आसपास जाम की स्थिति भी देखने को मिली. भारतीय टीम के जीत के करीब आने के साथ ही क्रिकेट प्रेमी अपने घरों से बाहर निकले और उन्होंने इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की. इंडिया जैसे-जैसे अपनी जीत के करीब आ रही थी शहर में कई जगह आतिशबाजी का माहौल देखने को मिला. सभी ने एक-दूसरे को जीत की सभी को बधाई दी.

टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में दुआ की जा रही थी. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी इसके लिए विशेष पूजा की गई. पुजारियों ने गर्भगृह में टीम इंडिया की तस्वीर रखकर जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चार के साथ जीत की कामना की थी.

रतलाम में टीम इंडिया की जीत पर क्रिक्रेट प्रेमियों ने बाइक से रैली निकाली. सड़कों पर आतिशबाजी की. हाथों में तिरंगा लेकर खुशी से नाचते नजर आए. राजधानी भोपाल में भी लोगों को जमकर आतिशबाजी कर भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया. इसके साथ ही लोग सड़कों पर नाचते-गाते नजर आए.

तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.