दिल्ली,लखनऊ और मेरठ रूट पर नहीं मिली बसें, यात्री हुए परेशान
Udaipur Kiran Hindi February 24, 2025 09:42 AM

कानपुर, 23 फरवरी . प्रयागराज में चल रहे दिव्य महाकुम्भ में बड़ी संख्या में रोडवेज बसों को लगाया गया है. इसी के चलते अन्य रूटों पर बसों का मिलना कम हो गया है. जिससे यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि प्रयागराज में महाकुम्भ में यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए रोडवेज की बसें बड़ी संख्या में रिजर्व की गई हैं. देर रात एक के बाद एक बसें प्रयागराज भेजी गई तो अन्य रूटों के यात्री बसों के लिए भटकते रहे. दिल्ली,लखनऊ,मेरठ और झांसी रूट की बसें तो ढ़ूंढ़े न मिलीं.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. जिसके चलते जिन रूटों पर ज्यादा बसें हैं. उनके फेरे भी घटाए हैं, इस वजह से कुछ दिक्कत जरूर हुई है. लेकिन किसी रूट पर यात्रियों की संख्या पर्याप्त है तो वहां भी बसें चलाने के निर्देश है. साथ ही हम व्यवस्था कर रहे है,जिससे यात्रियों को अन्य रूटों पर असुविधा ना हो.

/ मो0 महमूद

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.