पाकिस्तान में 'होली' पर बवाल, छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी….
Himachali Khabar Hindi February 24, 2025 02:42 PM

सरधना/मेरठ। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर रविवार अलसुबह तेज रफ्तार कार कपसाढ़ गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजकर किसी तरह से मृतकों को कार को काटकर निकाला। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जिला गाजियाबाद के सराय नगर काेतवाली 24 वर्षीय नकुल कश्यप पुत्र राजकुमार, 22 वर्षीय मनप्रीत उर्फ सोनू पुत्र कमल व हिमांशु पुत्र फूल सिंह व राेहित पुत्र स्व. त्रिलोक चंद कार में सवार होकर शनिवार को मेरठ शादी में आए थे।

हरिद्वार की तरफ जा रहे थे कार सवार
अगले दिन वह हरिद्वार की तरफ रवाना हुए। इस दौरान कार नकुल चला रहा था। जब वह रविवार अलसुबह सरधना थाना क्षेत्र के चाैधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर पहुंचे। तभी कार की रफ्तार तेज होने के चलते पेड़ से टकरा गए। इस दौरान नकुल और मनप्रीत उर्फ सोनू की मौके पर ही मौत हाे गई। वहीं, हिमांशु और राेहित गंभीर घायल हो गए। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल में भर्ती करवाया। साथ ही दोनों युवक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कार की गति तेज थी। टक्कर लगने के बाद एयर बैलून खुल गए। वहीं, कार की छत भी फट गई। इस दौरान कार में पीछे बैठे हिमांशु व राेहित पीछे का शीशा तोड़ते हुए घटनास्थल से 25 मीटर की दूरी जा जंगल में जा गिरे। उधर, हादसे के बाद उक्त मार्ग पर दोनाें तरफ कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।

पुलिस के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। टक्कर लगने के बाद एयर बैलून खुलते ही नकुल झटका लेकर आगे और पीछे की तरफ खिड़की में फंस गया। वहीं, बराबर में बैठा मनप्रीत उर्फ सोनू भी कार में फंस गया। पुलिस ने दोनाें के शव को कार के दरवाजे को कटर से काटकर निकाला। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी माैके पर आ गए थे। जिसने भी यह हादसा देखा वही सहम गया।

पुलिस के अनुसार चारों युवक जिला गाजियाबाद के सराय नगर काेतवाली के एक ही मोहल्ले के है। प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मेरठ में शादी में शामिल हाेने के बाद हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। फिलहाल, मृतकाें व घायलाें के स्वजन को जानकारी दे दी गई है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.