Rajasthan Politics: कांग्रेस के सभी 6 निलंबित विधायकों की होगी बहाली, नेता प्रतिपक्ष ने कहा प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करें
Rajasthankhabre Hindi February 24, 2025 10:42 PM

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। पिछले चार दिनों से सरकार और कांग्रेस के विधायकों के बीच इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर गतिरोध कायम था। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के सभी 6 निलंबित विधायकों को बहाल करने पर सहमति बन गई है। इसके बाद निलंबित विधायक सदन से बाहर चले गए।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो निलंबन के बाद से विधायक सदन के अंदर ही चार दिन से धरना दे रहे थे। बता दें कि इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि सदन में ये नहीं होना चाहिए। भाजपा और कांग्रेस को मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री ने स्पीकर से कहा के गतिरोध को खत्म करना चाहिए।

मीडिया रिपेाटर्स की माने तो इसके बाद डोटासरा ने कहा कि स्पीकर ने इसके लिए बड़ा दिल दिखया है। बता दें कि आज विधानसभा की कार्यवाही में सचिन पायलट भी शामिल हुए थे। इस गतिरोध का कारण यह था की 21 फरवरी को प्रश्नकाल के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने सवाल के जवाब में कहा था की साल 2023-24 में आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा था।

pc- ndtv raj
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.