SBI Life Insurance के शेयरधारकों के लिए गुड न्यूज, इस दिन कंपनी करेगी डिविडेंड का ऐलान ,जानें रिकॉर्ड डेट
नई दिल्ली: देश की लॉर्जेस्ट प्राइवेट सेक्टर इंश्योरेंस कंपनी SBI Life Insurance के शेयरोंधारकों के लिए बड़ी अपडेट आई है. कंपनी अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड जारी करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि 28 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग होने वाली है, जिसमें शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर भी विचार किया जाएगा. जानें क्या है रिकॉर्ड डेट कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग शुक्रवार, 28 फरवरी, 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर विचार करने और ऐलान करने के लिए आयोजित की जानी है." SBI Life ने आगे कहा कि अगर बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो, शेयरधारकों की पहचान के लिए 7 मार्च 2025 रिकॉर्ड डेट होगी. SBI Life डिविडेंड हिस्ट्री एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मौजूदा शेयर प्राइस 1,484 पर इसका डिविडेंड यील्ड 0.18% प्रतिशत है. बता दें कि इसने साल 2024 में अपने शेयरधारकों को 2.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था, जबकि साल 2023 में शेयरधारकों को 2.50 रुपये प्रतिशेयर का लाभांश मिला था. इसके अलावा, साल 2022 में 2 रुपये प्रतिशेयर, 2021 में 2.5 रुपये प्रतिशेयर और 2019 में 2 रुपये प्रतिशेयर का डिविडेंड जारी किया था. SBI लाइफ शेयर प्राइस बता दें कि सोमवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर 11.40 रुपये या 0.76% की गिरावट के साथ 1,484 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. इस स्टॉक ने पिछले एक महीने के दौरान 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि 6 महीने के दौरान 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. इसके अलावा, पिछले एक साल के दौरान SBI Life इश्योरेंस कंपनी के शेयर अपने निवेशकों को 4 फीसीद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिए हैं, जबकि पांच साल के लॉन्ग टर्म में निवेशकों को 66 फीसदी का रिटर्न मिला है. शानदार रहा दिसंबर तिमाही रिजल्ट मालूम हो कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए शानदार वित्तीय रिजल्ट जारी किया था. इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 71.2 प्रतिशत का भारी उछाल दर्ज किया गया है, जो 550.82 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 321.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इस दौरान कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,828 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 22,316 करोड़ रुपये रिकॉर्ड की गई थी.