देहरादून, 25 फरवरी . उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक 26 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके बाद 27 और 28 फरवरी से अधिकांश जनपदों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. इसके अलावा तीन हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी की संभावना है जबकि राज्य के मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
————————
/ Vinod Pokhriyal