पांच कमरे वाले इस घर के सामने अंबानी का एंटीलिया भी फेल, जानें कहां है ये घर और कितनी है कीमत
नई दिल्ली: वैसे तो सबसे महंगे घर की जब भी बात होती है तो हर किसी के दिमाग में मुकेश अंबानी की एंटीलिया आती है. लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा घर दिखाने वाले है जिसकी शानो शौकत देख के आप देखकर दंग रह जाएंगे. 15000 करोड़ की लागत से बना मुकेश अंबानी के एंटीलिया तो खूबसूरत है ही, लेकिन आज हम आपको जिस पैलेस के बारे में बता रहे हैं वो दुनियाभर में दुबई की शान ओ शौकत के लिए जाना जाता है. इस घर में सिर्फ पांच कमरे है और इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. हम बात कर रहे है दुबई का 'मार्बल पैलेस' के बारें में, चलिए आपको दुबई के 'मार्बल पैलेस'की खूबियां बताते है. अल्ट्रा-लक्जरी पैलेस मार्बल पैलेस दुबई के सबसे महंगे इलाकों अमीरात हिल्स पर बना है. मार्बल पैलेस की खासियतइस महल की खासियत ये है कि इस महल में सिर्फ 5 बेडरूम है और 19 बाथरूम है. इसमें बेडरूम, बाथरूम के अलावा डाइनिंग एरिया, 15 कारों के लिए पार्किंग, इनडोर, आउटडोर स्वीमिंग पूल, एक कोरल रीफ़ एक्वेरियम और गोल्फ कोर्स भी है. 60,000 वर्ग फुट में फैली इस प्रॉपर्टी में मास्टर बेडरूम की साइज 4,000 वर्ग फीट है. इस महल के कमरे इतने बड़े है कि जिसमें एक 4BHK फ्लैट बन जाए.दुबई का इस मार्बल पैलेस महल का निर्माण इतालवी संगमरमर के पत्थर से किया गया है. इसे बनाने में 100 मिलियन दिरहम की लागत लगी है. इसे बनाने में 12 साल लगे है, साल 2018 में यह पैलेस बनकर तैयार हुआ है. यहां पर मेहमानों के लिए बना गेस्ट रूम 1,000 वर्ग फुट का है. दुबई पैलेस की कीमत रिपोर्टस के मुताबिक मार्बल पैलेस की कीमत करीब 17,67,74,26,200 रुपये है.