बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क,कोर्ट के आदेश पर नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण व अन्य विभागों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता से जुड़े कार्य जल्दी ही पूरे करें। सभी विभागों को 15 दिन में व्यवस्था सुधारनी होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 दिन में शहर में पेचवर्क पूरे हों।सहायक अभियंता दीक्षा मिश्रा को डायलाब तालाब पर सफाई प्रबंधन का जिम्मा दिया, जबकि रोडवेज प्रबंधक मनीष दोषी को रोडवेज बस स्टैंड पर बने शौचालय एवं मूत्रालय की सफाई दिन में दो बार नियमित करवाने के लिए निर्देशित किया। रंग-रोगन एवं दरवाजे लगाने का कार्य 10 दिवस में पूरा करना होगा। जबकि, परिवहन विभाग अधिकारियों को कहा कि सड़कों पर पार्किंग नहीं होनी चाहिए। बीएसएनएल के अधिकारियों को कहा कि बिना उपयोग वाले खम्भों को चिह्नित कर जल्द हटाएं। बिजली विभाग के एक्सईएन जीआर गुप्ता को वार्ड संख्या 1, 2, 11, 12, 21, 22, 31, 32, 41, 42, 51, 52 व 12 से झूलते तार हटाने को कहा।
सीवरेज लाइन के ठेकेदार ने बताया कि 11 हजार 251 मकान को सीवरेज लेन से जोड़ दिया गया है। इस पर गुप्ता ने कहा कि अनेक जगह से शिकायतें आ रही हैं कि मरम्मत ना होने तथा घरों के गंदे पानी को सीवरेज लाइन से नहीं जोड़ने से नालियों में गंदा पानी आ रहा है। सीवरेज लाइन से कनेक्शन न होना करीब 108 किलोमीटर लाइन का गंदा पानी नालियों में आ रहा है। इसे 15 दिन में सुधारना होगा। गत बैठक के बाद वर्तमान में करीब 30 होटल को सीवरेज लाइन से जोड़ भी दिया गया है।
पशुओं को छुड़ाने पर 3 हजार जुर्माना लगेगा
गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद सड़क पर विचरण करते पशुओं को पकड़ रही है। यदि कोई अपना पशु ले जाना चाहता है तो उसे जुर्माने के रूप में 3 हजार रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद ही पशु को छोड़ा जा सकेगा।