जेडएफए की टीम ने मेथोडिस्ट को 1-0 से हराकर जीता मैच
newzfatafat February 26, 2025 05:42 AM





मुरादाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान मे आयोजित अंडर -17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबाल विमेंस लीग 2024-25 का आयोजन पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को जेडएफए व मेथोडिस्ट के की टीम के मध्य मैच खेला गया। जेडएफए ने यह मैच 1-0 से जीत लिया।

ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि आज तीन मैच खेले जाने थे लेकिन परीक्षाओं के चलते एक ही मैच खेला जा सका।

जेडएफए व मेथोडिस्ट के मध्य खेला गया मैच बेहद संघर्ष पूर्ण रहा। मैच के पहले माध्यांतर में आज भी मेथोडिस्ट की खिलाडियों ने बेहतर दम का परिचय दिया और विरोधी टीम को कोई मौका गोल करने का नहीं दिया। जबकि जेडएफए की तेज़ फारवर्ड सोना ने कई किक गोल में की पर मेथोडिस्ट के गोलकीपर दिव्या चौधरी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर बॉल गोल में नहीं जाने दी।

मैच के दूसरे माध्यन्तर मे जेडएफए ने सुनोयोजित ढंग से मेथोडिस्ट की रक्षा पंक्ति को भेदने की भरपूर कोशिश की पर सफलता खेल के अंतिम क्षणों में सोना ने मध्य लाइन से बॉल लेकर अकेली दौड़ी और सबको छका कर बॉल को गोल में डाल दिया, यह मैच का पहला गोल था। इस तरह जेडएफए ने ये मैच 1-0 से जीत लिया।

निर्णायक मण्डल में माधुरी देवी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज़ रहे। इस अवसर पर एमपीएस के प्रिंसिपल मोहम्मद शकील, निहाल इब्राहीम, खेल प्रशिक्षक कीर्ति पाल, सुशील सिंह, उस्मान खान, आमिर मिर्ज़ा, मुहम्मद फहीम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.