मुरैना: 72 कनेक्शन काटे, चोरी के 10 प्रकरण बने
Udaipur Kiran Hindi February 26, 2025 07:42 AM

– 5 लाख 60000 रुपये किए वसूल

मुरैना, 25 फरवरी . अब तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि विद्युत उपभोक्ता यदि बिजली के बिलों की राशि को जमा नहीं करेंगे तो उन्हें बिजली भी नहीं मिलेगी. ऐसा ही अभियान नगर में चल रहा है. मंगलवार को नगर में सहायक यंत्री पी एस यादव एवं कनिष्ठ यात्री मुकेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में वसूली टीम के ब्रजमोहन धाकड़ अमरकांत शर्मा, एहसान खान, हरिओम कुशवाह, भारत मीणा, ऋषिकेश कुशवाह, मनोज सविता, घनश्याम सिकरवार, अमरकांत शर्मा, मनोज जाटव, अलीमुद्दीन खान सहित अन्य कर्मचारियों की टीम ने कई माह से बिजली के बिलों की राशि जमा नहीं करने वाले बकायादार उपभोक्ताओं के विरुद्ध एमएस रोड, पगारा रोड, अस्पताल रोड, चंद्रशेखर आजाद रोड, सुभाष रोड, डाकखाना रोड, इस्लामपुर नया बाजार सहित अन्य गली मोहल्ले में सख्ती दिखाते हुए 72 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई.

अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान 10 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत की चोरी भी पकड़ी गई. उन सभी के विरुद्ध चोरी के प्रकरण भी बनाए गए. लगातार चेकिंग एवं ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते वसूली टीम को शाम तक 5 लाख 60 हजार रुपए की वसूली भी प्राप्त हुई. सहायक यंत्री श्री यादव का यह भी कहना है कि कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए बकायेदार उपभोक्ता बकाया राशि को कार्यालय में आकर भी जमा कर विभाग को सहयोग करें. वहीं कनिष्ठत यंत्री मुकेश मिश्रा का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई है, यदि रात्रि में चेकिंग के दौरान उनके विद्युत का उपयोग होते पाया गया तो मामला संबंधित के खिलाफ मामला भी दर्ज होगा.

/ शरद शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.