मुरैना: पार्थिव शिवलिंग निर्माण में लीन हैं भक्त, महादेव मंदिर पर आयोजन
Udaipur Kiran Hindi February 26, 2025 07:42 AM

मुरैना, 25 फरवरी . जिले के प्रसिद्ध महादेव मंदिर में शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का अनुष्ठान भक्तों की उपस्थिति में जारी है. मंगलवार की सुबह से मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. सनातनी वेशभूषा में श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने के लिए पहुंचे. भक्तिभाव से ओतप्रोत होकर शिव की कृपा प्राप्ति के लिए उनकी स्तुति की.

मंदिर सभागार स्थल पर पार्थिव शिवलिंगों का गन्ने के रस से महाभिषेक किया गया. स्वामीजी ने कहा कि महाशिवरात्रि में जो भक्तजन पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक करते हैं, उनके द्वारा पितरों को शांति मिलती है और उनकी कृपा बरसती है. यहां एक भी शिवलिंग का निर्माण करोड़ों यज्ञों का फल प्रदान करता है. आयोजन के संयोजक डॉक्टर रवि माहेश्वरी ने कहा कि जौरा के निवासियों को यह अवसर अनायास ही भगवान शिव की कृपा से प्राप्त होता है. सभी भक्तजन उपस्थित होकर अपना जीवन कृतार्थ करें. भगवान शिव की कृपा के पात्र बने. अभिषेक में मुख्य रूप से आचार्य महेश मिश्रा , बलभद्र शास्त्री ,ट्रस्ट के सचिव दीपक सिंहल ,डॉक्टर बिसन गर्ग ,डॉक्टर अशोक सिंघल ,राजेश सिंघल, संजीव सिंघल ,राजकुमार गर्ग ,अतुल माहेश्वरी ,नगर पालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ,हरेंद्र त्यागी ,मीडिया प्रभारी सोनू गर्ग ,मोनू गर्ग ,आशीष वर्मा ,अशोक भदौरिया ,गोपाल सिंघल आदि मौजूद रहे.

/ शरद शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.