Mahashivratri 2025 पर अपनों को यहां दी गई 15+ शायरियां भेजकर दें शुभकामनाएं
Indiatimes February 26, 2025 03:42 AM

Mahashivratri 2025 Wishes In Hindi: हर साल शिव भक्तों को महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह पर्व देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. जिस वजह से कई लोग इस दिन भोलेनाथ के साथ माता पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए विधि पूर्वक जलाभिषेक और पूजा करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं. बता दें, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को सुबह 11:08 मिनट से शुरू होकर 27 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 08:54 मिनट पर समाप्त हो रही है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा निशा काल में किया जाता है. जिसके चलते इस साल महाशिवरात्रि उदया तिथि और निशा काल के अनुसार, 26 फरवरी यानी कल मनाई जाएगी. अगर आप कल इस शुभ अवसर पर अपनों को विश करना चाहते हैं, तो आप यहां दिए गए मैसेज को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते है.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए हिंदी में मैसेज (Mahashivratri 2025 Wishes in Hindi)

1-शिव संग लेकर सारा परिवार,

करें आप पर खुशियों की बौछार,

आ जाए आपके जीवन में बहार

ऐसा हो आपका महाशिवरात्रि का त्योहार

शिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

2-शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,

शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,

शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,

शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।

शिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

3-ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |

उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्||

महाशिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं.

4-ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर!

हैप्पी महाशिवरात्रि !

5-शिव में सच्चा प्रेम ही भक्ति का सबसे पवित्र रूप है.

महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं”

6-बस एक फूल,

और एक बेलपत्र,

एक लोटा हो जल की धार,

इतने में ही भोलेनाथ कर दें

हम सबका उद्धार।

हैप्पी शिवरात्रि.

7-शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया।

ॐ नमः शिवाय!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

8-काल भी तुम महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,

शिव भी तुम सत्यम भी तुम।

शिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

9-भोले आए आपके द्वार, 

भर दें जीवन में खुशियों की बहार, 

ना रहे जीवन में कोई भी दुख, 

हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.

शिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

10-ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,

मैं तो भस्मधारी हूं,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार,

मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं.

शिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.

wallpapercave

11- तुम धरती, तुम अंबर 

तुम ही गंगा,तुम ही समंदर 

तुम ही सब जगह विराजमान 

तुम ही सब इंसान के अंदर 

हर हर महादेव शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

12-शंकर की ज्योति से नूर मिलता है

भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,

शिव के द्वार आता है जो भी

सबको फल जरूर मिलता है।  

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

13-तन की जाने

मन की जाने

जाने चित की चोरी

उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी.

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं .

14-शिव में ही आस्था, महादेव में ही विश्वास,

आदिशिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा संसार.

जय शिव शंभू, जय जय महादेव

शिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.

15-शिव की उपासना से जीवन में शांति,

 समृद्धि और प्रेम का वास होता है”

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

16-भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाए,

शिव की महिमा आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाए,

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

DISCLAIMER

यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. Indiatimes इसकी पुष्टि नहीं करता है.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.