दुनिया के सबसे बड़े समागम महाकुंभ का समापन आज, गोरखनाथ मंदिर से मॉनिटरिंग कर रहे सीएम योगी, उतार दिए बड़े-बड़े अफसर..
Himachali Khabar Hindi February 26, 2025 07:42 PM

प्रयागराज/लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़ा समागम महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर समाप्त हो रहे महाकुंभ में सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं। पिछले 44 दिनों में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस धार्मिक समागम का महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही समापन हो जाएगा।

प्रशासन मुस्तैद

अनुमान है कि आज अंतिम दिन 3 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा सकते हैं। योगी सरकार का दावा है कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आकर स्नान कर चुके हैं। रात से ही संगम जाने वाले रास्ते पर भारी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। संगम घाट पर स्नातक बाद जल्दी जल्दी श्रद्धालुओं से घाट खाली करने को कहा जा रहा, ताकि वहां भीड़ न लगे।

सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से ही गोरखनाथ मंदिर से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अंतिम दिन होने के कारण उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखा है कि आज किसी तरह की लापरवाही न हो। महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर आज महाकुंभ में ADG रैंक के 4 अफसर, IG रैंक के 7 अफसर और DIG रैंक के 2 अफसर तैनात किए गए हैं।

CM ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

सीएम योगी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.