कैपजेमिनी सीईओ वीकेंड्स पर काम करवाने के खिलाफ, बोले हफ्ते में 47.5 घंटे काम करना काफी, वर्क लाइफ बैलेंस पर फिर छिड़ी बहस
et February 26, 2025 11:42 PM
नई दिल्ली: IT सर्विस कंपनी कैपजेमिनी के सीईओ अश्विन यार्डी ने हफ्ते में 47.5 घंटे काम करने को पर्याप्त बताया है. अश्विन यार्डी ने कहा कि वे वीकेंड्स पर कर्मचारियों से काम करवाने के खिलाफ हैं. नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम में एक कर्मचारी ने हर हफ्ते आइडियल टाइम ऑवर को लेकर सवाल पूछा था. जिसके जवाब में यार्डी ने कहा पिछले 4 सालो से वे वीकेंड्स पर कर्मचारियों को कोई ईमेल ना भेजने के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. वर्क लाइफ बैलेंस पर बहससाल 2023 अक्टूबर में इनफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दे चुके हैं. मूर्ति के इस बयान के बाद उनकी सोशल मिडिया पर बहुत आलोचना हुई थी. साल 2024 दिसंबर में नारायण मूर्ति ने कहा था कि युवाओं को यह समझना होगा कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और भारत को नंबर एक बनाने की दिशा में काम करना होगा. हमें आकांक्षाएं ऊंची रखनी पड़ेगी क्योंकि 800 मिलियन यानी 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन मिलता है यानी 800 मिलियन भारतीय गरीबी में हैं. अगर हम कड़ी मेहनत करने की स्थिति में नहीं हैं तो कौन मेहनत करेगा. इस बयान के बाद उनकी जितनी आलोचना हुई थी, उतना साथ भी मिला था. 11 जनवरी को लार्सन एंड टूब्रो(L&T) के चैयरमेन एसएन सुब्रह्मण्यन ने L&T की इंटरनल मीटिंग में ऑनलाइन बातचीत के दौरान सप्ताह में 90 घंटे काम करने का समर्थन किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर संभव हुआ तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी. दरअसल उनसे पूछा गया था कि बिलियन डॉलर वाली कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों बुलाती है. इसके जवाब में सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं.