जाने का समय आ गया..., अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों किया था देर रात ऐसा पोस्ट
Webdunia Hindi March 01, 2025 12:42 AM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय है। बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने पुराने किस्से और विचार साझा करते रहते हैं। बीते दिनों अमिताभ ने एक्स पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद उनके फैंस चिंतित हो गए थे।

बिग बी ने एक्स पर पोस्ट किया था, 'जाने का समय आ गया है।' इसके बाद से फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि आखिर अमिताभ ने ऐसा क्यों लिखा। अब खुद अमिताभ ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में इस बारे में बताया है।

हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमों में अमिताभ मजाकिया अंदाज में इस ट्वीट के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में एक कंटेस्टेंट ने मजाक में बिग बी से साथ में डांस करने के लिए कहा तो बिग बी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए यहां नहीं रखा है हमको।'

इसके बाद एक फैन उनसे पूछता है कि 'जाने का समय आ गया' से उनका क्या मतलब है? इस पर अमिताभ मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'उसमें एक लाइन था जाने का समय है... 'अरे, काम पर जाने का समय आ गया है। हम शूटिंग खत्म करने के बाद रात के 1-2 बजे घर पहुंचते हैं। ये लिखते-लिखते हम बीच में ही सो गए। हम लिखना चाह रहे थे कि काम पर जाने का समय आ गया है।'

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। वह आखिरीबार रजनीकांत की फिल्म वेट्टियान में नजर आए थे। अब वह कल्कि 2898 एडी के सीक्वल और द इंटर्न के भारतीय रीमेक में नजर आएंगे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.