kia ने पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV4, बेहतरीन बैटरी के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, जानिए डिटेल्स
et March 01, 2025 12:42 AM
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने अपने इलेक्ट्रिक कार के पोर्टफोलियो में एक नई ईवी को जोड़ लिया है. किआ की नई ईवी का नाम EV4 है. किआ के पास ईवी सेगमेंट में पहले से ही EV6 और EV9 इलेक्ट्रिक कार शामिल है. अब किआ ने EV4 को पेश कर दिया है. किआ की EV4 बेहद खास कार है. इस कार को नए लग्जरी फीचर्स के साथ पेश किया गया है. वहीं इस कार के लुक्स के साथ साथ बैटरी भी बेहद खास है. Kia EV4 हुई पेशकंपनी द्वारा Kia EV4 को फास्टबैक सेडान और हैचबैक बॉडी स्टाइल दोनों में ही उपलब्ध कराया जाएगा. EV4 की बिक्री कोरिया में मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा अमेरिका में EV4 सेडान भी उपलब्ध कर दी जाएगी. आइए जानते हैं किआ EV4 कार में क्या क्या खासियत है. Kia EV4 डिजाइन और इंटीरियरKia EV4 के लुक्स की बात करें तो कार देखने में ही काफी लग्जरी फील करवाती है. साथ में कार का इंटीरियर भी बेहद खास है. कार के अंदर मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड, 30-इंच वाइड-स्क्रीन डिस्प्ले और माउंटेड कंट्रोल के साथ 1-स्पोक एसिमेट्रिकल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. कार में बैठने के लिए भी काफी अच्छी सुविधाएं हैं. किआ EV4 में लो नोज, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप और किआ के सिग्नेचर स्टार मैप LED DRLs दिया गया है. Kia EV4 बैटरीKia EV4 को दो बैटरी पैक में पेश किया गया है. इसमें 58.3 kWh बैटरी पैक और 81.4 kWh बैटरी पैक शामिल है. इस कार को 400V इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म पर डेवलप किया गया है. दोनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा है. वहीं कार सिंगल चार्ज में 630km तक की रेंज दे सकती है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.