अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो कई जगहें ऐसी हैं, जहां आप फ्री में रह सकते हैं. ये जगहें बेहद सुंदर हैं, और यहां टूरिस्टों के फ्री में रहने की सुविधा भी है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप बजट में घूम भी लेंगे और आपका खर्चा भी कम होगा. क्योंकि रहने में टूरिस्टों का बहुत खर्च होता है. आइए ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां आप फ्री में स्टे कर सकते हैं.
कोयंबटूर और हिमाचल प्रदेश: कोयंबटूर और हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट फ्री में रह सकते हैं. आप यहां घूमने के साथ ही फ्री में स्टे भी कर सकते हैं. कोयंबटूर में टूरिस्ट ईशा फाउंडेशन में फ्री में रह सकते हैं. यह कोयंबटूर से करीबन 40 किमी दूर है. यह सद्गुरु का धार्मिक केंद्र है. यहां आदियोगी शिव का एक बेहद ही खूबसूरत और बड़ा स्टेच्यू है.
इसी तरह से आप हिमाचल प्रदेश में मणिकरण साहिब में फ्री में रह सकते हैं. यहां आपको फ्री पार्किंग और खाने की भी सुविधा दी जाएगी. मणिकरण साहिब गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास मौजूद है. ऐसा करके आप अपना पैसा बचा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट न्यिंगमापा मोनेस्ट्री में भी बेहद कम पैसों में रह सकते हैं. ये मोनेस्ट्री रेवल्सर झील के पास है. एक दिन का किराया 200 से 300 रुपए के आसपास है.
केरल, ऋषिकेश और चमोली: इसी तरह से आप केरल में भी फ्री में रह सकते हैं. यहां आप आनंदाश्रम में रुक सकते हैं. यहां आपको फ्री में खाना भी मिलेगा. आप ऋषिकेश में भी फ्री में ठहर सकते हैं. यहां आप गीता भवन में फ्री में रह सकते हैं. यहां लोगों को खाना मुफ्त में दिया जाता है. इस आश्रम में करीबन 1000 कमरे हैं. अगर आप योग नगरी ऋषिकेश जा रहे हैं, और आपके पास बजट कम है, तो आप यहां रुककर अपना खर्चा बचा सकते हैं. इसी तरह से आप चमोली में गोविंद घाट गुरुद्वारा में रुक सकते हैं और यहां घूम सकते हैं.