बिलासुपर के हवाण का है मामला
दरअसल हिमाचल के बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आते हवाण गांव में एक महिला की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई है। यह महिला अपने पशुओं के लिए पेड़ से पत्ते उतार रही थी। इसी दौरान अचानक वह नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। हालांकि महिला को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पशुओं के लिए चारा लेने गई थी महिला
मृतक महिला की पहचान 48 वर्षीय लीला देवी पत्नी दिला राम गांव हवाण के रूप में हुई है। मृतक महिला के जेठ ने बताया कि वह बीते रोज 2 मार्च की शाम को अपने पशुशाला में पशुआंे को बांध रहा था। इसी दौरान उसे नाले से बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर उसने अपनी बेटी को नाले की तरफ भेजा, जहां से चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
जमीन पर पड़ी थी मां, पास रो रहा था बेटा
मृतका के जेठ के अनुसार जब उसकी बेटी नाले की तरफ गई, तो वह भी जोर जोर से चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुन कर वह भी तुरंत ही वहां पहुंचा तो देखा कि उसके भाई की पत्नी लीला देवी जमीन पर पड़ी हुई है और उसके बेटे ने उसे पकड़ा हुआ है। वहीं आसपास पेड़ से उतारा घास बिखरा पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही परिजनों को दी और लीला देवी को तुरंत उठाकर सीएचसी हरलोग लेकर आए। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। वहीं परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।