चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, लगातार 11वां टॉस हारे
newzfatafat March 04, 2025 11:42 PM



नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा लगातार 11वां वनडे टॉस हार गए। इस हार के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड और आगे बढ़ा दिया।

इस मामले में रोहित शर्मा अब नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन के बराबर आ गए हैं, जिन्होंने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 बार टॉस गंवाए थे।

अब रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने के ऑल-टाइम रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं। यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1998 से 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे।

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान

12 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – अक्टूबर 1998 से मई 1999

11 - पीटर बोरेन (नीदरलैंड) – मार्च 2011 से अगस्त 2013

11 - रोहित शर्मा (भारत) – नवंबर 2023 से मार्च 2025

9 -जोस बटलर (इंग्लैंड) – जनवरी 2023 से सितंबर 2023

9 - मोनांक पटेल (यूएसए) – मई 2022 से अगस्त 2022

9 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) – जनवरी 2017 से मई 2017

9 - नासिर हुसैन (इंग्लैंड) – अक्टूबर 2000 से जनवरी 2002

भारत ने बनाया सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड

भारत ने इस मुकाबले में टॉस हारकर वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम ने सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। यह भारत का लगातार 14वां टॉस हार था। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था, जिसने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस गंवाए थे।

14 - भारत (19 नवंबर 2023 से 4 मार्च 2025)

11 - नीदरलैंड (18 मार्च 2011 से 27 अगस्त 2013)

9 - इंग्लैंड (27 जनवरी 2023 से 13 सितंबर 2023)

9 - यूएसए (29 मई 2022 से 13 अगस्त 2022)

9 - इंग्लैंड (22 जनवरी 2017 से 29 मई 2017)

9 - वेस्टइंडीज (13 अक्टूबर 2011 से 16 मार्च 2012)

9 - ऑस्ट्रेलिया (6 नवंबर 1998 से 24 जनवरी 1999)

भारत की टॉस हारने की यह बदकिस्मती वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से शुरू हुई थी, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में भी भारत ने टॉस गंवा दिया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान केएल राहुल की कप्तानी में भी टीम ने लगातार टॉस गंवाए।

2024 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित ने तीनों टॉस हारे थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी भारतीय कप्तान तीनों टॉस हार गए।

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारने का सिलसिला जारी रहा।

भारत के लिए टॉस हार कोई बाधा नहीं

हालांकि, लगातार टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित शर्मा बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारने के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।

अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दुबई के धीमे विकेट पर शुरुआती झटकों के बाद समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 30.2 ओवरों में 4 विकेट पर 159 रन का स्कोर बना लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.