नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान ने मंगलवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए एकदिवसीय और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर सलमान आगा को न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए पाकिस्तान का टी20 कप्तान घोषित किया गया है। शादाब खान को उपकप्तान बनाया है। वहीं एकदिवसीय टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के ही हाथों में हैं।
आगा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, यह एक बड़ा सम्मान है और एक चुनौती भी। टी20 में, यह एक युवा-उन्मुख टीम है। हम अपने दृष्टिकोण और इरादे में सुधार करना चाहते हैं। हम विश्व कप तक प्रारूप की बदलती प्रकृति के अनुकूल होना चाहते हैं। हम निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर रखा गया। उनके बाहर होने पर पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद ने कहा, खेलने की शैली और मानसिकता को बदलने की जरूरत है इसलिए हमें एक युवा टीम मिली है।
विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन खराब रहा, जिसके कारण टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का आगाज 16 मार्च को होगा। इसके बाद 29 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।
पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सूफ्यान मोकिम, तैयब ताहिर।
पाकिस्तान की टी-20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहानदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमेर बिन यूसुफ, शाहिन शाह अफरीदी, सूफ्यान मोकिम, उस्मान खान।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे