Sky Force OTT: जानिये नेटफ्लिक्स पर कब स्ट्रीम होगी अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया की फिल्म
Lifeberrys Hindi March 06, 2025 01:42 AM

देशभक्ति से भरपूर और गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार और वीर फरियाद की स्काई फोर्स फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का खास पैकेज साबित हुई है। इसी बीच स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि अक्षय की यह फिल्म ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम हो सकती है।

फिल्म के डिजिटल राइट्स को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबर है कि स्काई फोर्स 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आ सकती है। बता दें कि ओटीटी बायलॉज के मुताबिक, कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के 45-60 दिन बाद ही ओटीटी पर आ सकती है। स्काई फोर्स को ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, स्काई फोर्स के मेकर्स और कास्ट की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

स्काई फोर्स को 2025 के गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली। स्काई फोर्स को दर्शकों और क्रिटिक्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने 7 बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद आखिरकार एक हिट फिल्म दी है।

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर धमाका


अक्षय कुमार ने स्काई फोर्स के जरिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की है। फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सबको चौंका दिया। इस आधार पर अक्की की लगातार फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला भी पूरी तरह खत्म हो गया है। स्काई फोर्स के कलेक्शन ग्राफ पर नजर डालें तो यह इस प्रकार है:

पहले दिन- 15.30 करोड़

दूसरे दिन- 26.30 करोड़

तीसरे दिन- 31.60 करोड़

चौथे दिन- 8.10 करोड़

पांचवां दिन- 6.30 करोड़

छठे दिन- 6.60 करोड़

सातवें दिन- 5.50 करोड़

आठवें दिन- 4.60 करोड़

नौवें दिन- 7.40 करोड़

कुल- 111.70 करोड़

अगर इसके लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में 135 करोड़ और दुनियाभर में 175 करोड़ रुपए कमाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्काई फोर्स' का कुल बजट 140 करोड़ रुपए था।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.