अहमदाबाद से लौट रहे थे : माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 2 की मौत अस्पताल में हुई।
गोमाराम ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta