राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
Webdunia Hindi March 06, 2025 07:42 PM

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के आबू रोड इलाके में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में 6 लोगों की मौत हो गई व एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग 3 बजे तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई।

अहमदाबाद से लौट रहे थे : माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 2 की मौत अस्पताल में हुई।

गोमाराम ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.