सुकमा, 09 मार्च. . नवीन कैम्प गोमगुड़ा अंतर्गत जलेरगुड़ा के जंगल में नक्सलियों के प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन सहित अन्य सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. माओवादियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से ठिकाने के आसपास कई जगह पर स्पाईक लगाए थे.
एसपी किरण चव्हाण ने रविवार को बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 8 मार्च को जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी, बी/वायपी 241वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतलनार अंतर्गत नवीन कैंम्प गोमगुड़ा से जलेरगुड़ा जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान 08 मार्च को लगभग 09:40 बजे ग्राम जलेरगुड़ा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से ठिकाने के आसपास कई जगह लगाए स्पाईक से टैक्टिकल मूवमेंट करते हुए सुरक्षित तरीक़े से माओवादियों के प्रिंटिंग प्रेस ठिकानें में दबिश दिया गया, जहां माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन सहित अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया. सभी जवान सुरक्षित है. पुलिस पार्टी अभियान पूर्ण करते हुए आज सुरक्षित कैम्प वापस हुई है.
बरामद सामग्री
लेजर प्रिंटर एक, इन्वर्टर -एक, बिजली का तार लगभग 10 मीटर, कैलकुलेटर-एक, प्रिंटर केबल-दो, इन्वर्टर केबल-एक, रिमोट- दो, सोल्डरिंग आयरन – एक, लकड़ी के स्पाइक – 150, लोहे के स्पाइक – 90, बैटरी पिन – एक, लोहे के स्पाइक के साथ लकड़ी – 15, बेल्ट-एक, सोलर बैटरी – एक दैनिक सामग्री बरामद किया गया है.
—————
/ मोहन ठाकुर