धमतरी, 9 मार्च . इस साल धमतरी जिले में आयोजित होने जा रही पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा में 19 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. पांचवीं में अध्ययनरत 891 प्राथमिक शाला में कुल 8825 और 460 माध्यमिक शाला में अध्ययनरत 10191 सहित कुल 19016 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. कक्षा पांचवीं की परीक्षा 17 व आठवीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी.
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर में बोर्ड परीक्षा नहीं हो रही थी. बच्चों की पढ़ाई का आंकलन भी नहीं हो पा रहा था. इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. स्कूली छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा देंगे. जानकारी के अनुसार इस वर्ष से पांचवीं और आठवीं को बोर्ड कर दिया गया है और इसकी परीक्षाएं भी 10वीं-12वीं बोर्ड की तर्ज पर ली जा जाएंगी. इसके लिए केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. होली के बाद शुरू होने वाले इन लोकल बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में न केवल जिला स्तर की उड़नदस्ता पहुंचेगी बल्कि राज्य स्तर का उड़नदस्ता भी बनाया गया है और राज्य कार्यालय से सीधे निगरानी की बात कही जा रही है. परीक्षा के बाद अप्रैल माह में परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी टीआर जगदल्ले ने बताया कि परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारी पूरी है. कक्षा पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
/ रोशन सिन्हा