भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जारी के फाइनल में एक अनचाहे रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट का फाइनल आज 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन बनाए हैं। तो वहीं, अनुभवी शमी गेंदबाजी करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। मुकाबले में उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की और 8.22 की इकाॅनमी से कुल 74 रन खर्चे। मुकाबले में शमी ने 101 गेंदों पर 63 रन बनाने वाले डेरिल मिचेल का विकेट हासिल किया।
74 रन देकर 1 विकेट हासिल करने वाली शमी अब भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से चैंपियंस ट्राॅफी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2013 चैंपियंस ट्राॅफी सीजन में उमेश यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 75 रन खर्चते हुए 1 विकेट हासिल किया था। साथ ही पूर्व भारतीय हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन चैंपियंस ट्राॅफी मुकाबलों में अपने स्पैल में 70 रन खर्च कर चुके हैं।
जीत के करीब भारतीय क्रिकेट टीमदूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन बनाए। टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 63, तो माइकल ब्रेसवेल ने 53* रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
दूसरी ओर, कीवी टीम से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने खबर लिखे जाने तक 21 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर कुल 113 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा 71* और श्रेयस अय्यर 5* रन बनाकर मौजूद हैं।
तो वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ LBW आउट हो गए हैं। भारत को जीत के लिए 174 गेंदों में 139 रनों की जरूरत है।