शिमला, 10 मार्च . शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में हेरोइन और चरस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों में आरोपियों को नोटिस देकर रिहा किया गया है और मामले दर्ज कर जांच जारी है.
पहला मामला न्यू शिमला थाना क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को न्यू शिमला पुलिस के एएसआई विनय कुमार अपनी टीम के साथ सेक्टर 3, 4 और बाईपास रोड के आसपास गश्त कर रहे थे. इसी दौरान भंगनाली नाले के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ पाया गया. पूछताछ करने पर युवक की पहचान हिमांशु (27) पुत्र संजय कुमार निवासी गांव सरघीन जिला शिमला के रूप में हुई. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 2.36 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने तुरंत न्यू शिमला थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को नोटिस देकर रिहा कर दिया.
दूसरा मामला चौपाल थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ रविवार को झिकनीपुल, चंजरपुल, बमटा और लानी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान लानी क्षेत्र के बदोला गांव के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में नजर आई. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 77.370 ग्राम चरस बरामद हुई. महिला की पहचान जानपुरा पुन (45) पत्नी निवासी नेपाल के रूप में हुई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चौपाल के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ उज्जवल शर्मा