बोकारो, 10 मार्च .बीजीएच के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में महिला डॉक्टर आर्या झा (29)
का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएम) के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में डॉक्टर का फंदे से झूलता शव बरामद हुआ. घटना रविवार देर रात की है.
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने घटना की पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 4 थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका ने कुछ दिन पहले ही बीजीएच में डीएनबी फर्स्ट ईयर में दाखिला लिया था. और वह गाइनेकोलॉजी
में डीएनबी कर रही थी. मृतका की रूम पार्टनर ड्यूटी खत्म कर वापस लौटी तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है. काफी खटखटाने के बाद दरवाजा न खुलने पर उसने हॉस्टल के अन्य डॉक्टरों को सूचना दी. दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो महिला डॉक्टर का शव फंदे से लटका पाया. मौजूद डॉक्टर ने बताया कि महिला सुबह की कैजुअल्टी में ड्यूटी कर चुकी थी. मौत के कारणों का पुलिस पता लगा रही है.
—————
/ अनिल कुमार