Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में मनभावन रंग रंगीला फाल्गुन मेला 10 मार्च आज सोमवार से शुरू होगा। दो दिवसीय मेले में सोमवार व 11 मार्च को श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाएगा। इस 2 दिवसीय इस रंगारंग उत्सव में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेलेंगे और भजन कीर्तन करते हुए धमाल करेंगे। पहले दिन सोमवार को सुबह: 8 बजे बाबा की श्रृंगार आरती एवं दिव्य दर्शन के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ एवं बाल भोग एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों से आने वाली ध्वजा यात्राओं का मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया जाएगा और सभी निशान बाबा को अर्पित किये जाएंगे।
दूसरे चरण में दीप प्रज्ज्वलित करके चौकी पूजन किया जाएगा । नटराज आर्टस ग्रुप द्वारा वृंदावन की तर्ज पर फूलों की होली व नृत्य महारास कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जो अपने आप में अनूठी प्रस्तुति होगी। इसके बाद बाबा की भोग आरती होगी व छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम 5 बजे से श्री श्याम भजन रस प्रवाह कार्यक्रम में अबोहर से आने वाले विशु गर्ग एवं मनीष म्यूजिकल ग्रुप अबोहर द्वारा रसीले भजनों के रस की अमृत वर्षा होगी जो रात्रि 8 बजे तक चलेगी। रात्रि 10.15 बजे बाबा की महाआरती होगी व उसके पश्चात बाबा को पान का विशेष भोग लगाकर भक्तों में प्रशाद वितरित किया जाएगा।
अगले दिन मंगलवार को बारस की पावन ज्योत एवं धोक के बाद अर्जी अरदास वेला में श्रद्धालु बाबा के सामने अपनी प्रार्थना मनोकामना रखेंगे। दोपहर में श्री अन्नपुर्णा रसोई भंडारा आयोजित किया जाएगा तथा सायं 6 बजे से रजत जड़ित दहलीज का अनावरण व मंगल कलश पूजन किया जाएगा व महाआरती होगी। रात्रि 8.15 बजे गणेश पूजन किया जाएगा तथा रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रचंड करके राजस्थानी चंग धमाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा, जिसमे राजस्थान की सुप्रसिद्ध कमल चंग पार्टी विशेष रूप से अपनी उपस्थिति देंगे। मध्य रात्रि तक चलने वाले इस धमाल कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मेला संयोजक तेजपाल शर्मा ने बताया कि बाबा के फागुन मेले की सभी तैयारियां जोरों से चल रही है व उन्होंने सभी श्याम भक्तों से निवेदन किया है कि बाबा के मेले पर अपनी हाजरी लगाकर बाबा की विशेष कृपा प्राप्त करे।