फागोत्सव : शहर के मंदिरों में राधा-कृष्ण संग खेली फूलों से होली
Udaipur Kiran Hindi March 12, 2025 12:42 AM

जोधपुर, 11 मार्च . शहर में फाल्गुन माह के चलते मंदिरों सहित कई स्थानों पर फागोत्सव के आयोजन जारी है. रातानाडा शिव मंदिर में महिला मंडल की ओर से फागोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजक व पूर्व पार्षद सुरेन्द्र कंवर व कमलेश कच्छवाहा ने बताया कि गायिका गीता मेवाड़ा ने फाग गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्ति बना दिया. कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई. महिलाओं ने पुष्प होली खेली तथा गीतों की सुर लहरिया बिखेरते हुए पारंपरिक नृत्य किया. इस दौरान पार्षद ललित कुमार गहलोत, सूरज राजपुरोहित, ओमी निकुब सहित रातानाड़ा क्षेत्रवासी की महिलाएं उपस्थित थे.

वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय के आवासीय कॉलोनी परिसर में बतौर अतिथि उपस्थित वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजीव गोसाई, विपणन प्रबंधक विजय सतपाल व तथागत तंवर, दावा प्रबंधक नौरतमल व नव व्यवसाय प्रबंधक सविता कौशिक के आतिथ्य में फागोत्सव मनाया गया अतिथियों द्वारा राधाकृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद सभी आगंतुकों का नन्हीं बालिका द्वारा अबीर-गुलाल से तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान गायक पंकज बिंदास, गोविंद प्रसाद दाधीच, मदन गोपाल दाधीच, दिनेश दाधीच, मंजु डागा, मंजू प्रजापति, निर्मला दाधीच, स्नेहलता करल व अनिता करल ने श्याम भक्ति से ओतप्रोत भजनों, फाग गीतों व होरियों की मनमोहक प्रस्तुति दी.

इसी तरह जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने फूलों की होली खेली. कृष्ण और राधा के भजन गाने के लिए मंडली को बुलाया गया. रॉयल लेडीज़ ग्रुप की सचिव तारा सोलंकी के घर पर ये आयोजन किया गया. अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. लाल सागर स्थित नरसिंह विहार संकट मोचन मंडली की ओर से फाग महोत्सव मनाया गया. समिति के कार्यकर्ताओं व महिला मंडल द्वारा भजन गाकर व नृत्य कर फूलों व गुलाल की होली खेली. इस अवसर पर संतोक गहलोत द्वारा मंदिर परिसर को पुष्पों से सजाया गया. शिव प्रकाश सोनी एव पार्टी द्वारा होरिया की प्रस्तुतियां दी गई.

/ सतीश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.