Hot Stocks Today: कायंस टेक, नायका, Airtel समेत इन 3 स्टॉक्स पर रखें पैनी नज़र; बाजार खुलते ही आज दिखेगा बड़ा एक्शन
et March 12, 2025 12:42 PM
नई दिल्ली: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई थी लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ बाजार ने रिकवरी करते हुए सपाट प्रदर्शन के साथ क्लोजिंग दिया है. शेयर मार्केट बंद होने के बाद बाजार की कई सारी कंपनियों ने भारत के स्टॉक एक्सचेंज को अपनी व्यवसाय और कंपनी के संबंध में बड़ी खबरें और जानकारी दी है. इन खबर के आधार पर बुधवार के सत्र में कंपनी के शेयरों में बड़ा एक्शन दिख सकता है. एयरटेलटेलीकॉम इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी भारतीय एयरटेल ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उन्होंने एलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस के लिए एक एग्रीमेंट किया है. नायकाऑनलाइन और रिटेल स्टोर के जरिए ब्यूटी प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी नायका की जानकारी दी है कि उन्होंने नायका एसेंशियल नाम से एक नई सब्सिडरी कंपनी को बनाया है. ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर स्मॉल कैप कंपनी ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने जानकारी दी है कि उन्हें 2.78 करोड रुपए के मूल्य का एक आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई की तरफ से दिया गया है बता दे कि इससे पहले पिछले हफ्ते में भी कंपनी को आर्डर प्राप्त हुआ था. एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड बीते मंगलवार के दिन Trai ने दिसंबर महीने में टेलीकॉम जगत की कंपनियों से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए हैं जिनके अनुसार रिलायंस की जियो कंपनी ने दिसंबर में 39.11 लाख ग्राहक जोड़ा किया है वहीं एयरटेल ने 10.3 लाख ग्राहक ऐड किया है वहीं वोडाफोन आइडिया के 17.2 लाख ग्राहक छोड़कर चले गए हैं. ग्रीनलैम इंडस्ट्रीजग्रीनलैम इंडस्ट्रीज कंपनी ने अपने बोनस शेयर के संबंध में रिकॉर्ड डेट का जानकारी पेश कर दिया है जिसके मुताबिक कंपनी के बोनस शेयर के लिए 21 मार्च रिकॉर्ड डेट होगी. कायंस टेक्नोलॉजी इंडियाकायंस टेक्नोलॉजी इंडिया कंपनी के एमडी को भारत की रेगुलेटरी बॉडी सेबी की तरफ से शो-कॉज़ नोटिस दिया गया है. यह शो-कॉज़ नोटिस इनसाइडर ट्रेडिंग से संबंधित नियमों के उल्लंघन के शंका में जारी किया गया है. (डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.