अस्सी के दशक में इराक और ईरान के बीच जंग में हजारों लोग मारे गए. मगर 16 मार्च, 1988 को जो हुआ, वह इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में शामिल हो गया. सुबह करीब 11 बजे इराकी सेना ने ईरान की सीमा से लगे शहर हेलबजा पर केमिकल अटैक कर दिया. सेना ने मस्टर्ड गैस को हवा में घोल दिया. पलक झपकते ही पांच हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए. लगभग 10 हजार लोग जिंदगीभर के लिए किसी न किसी बीमारी का शिकार हो गए. केमिकल इतना घातक था कि अगली पीढ़ियों तक में इसका असर देखने को मिला.
हेलबजा इराक-ईरान की सीमा पर है. यहां ज्यादातर कुर्द रहते थे. यह कुर्द इराक में सद्दाम हुसैन के शासन से नाखुश थे, जब ईरान की सेना इस इलाके में घुसी तो स्थानीय कुर्दों ने उनका स्वागत किया. यही बात तत्कालीन राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को नागवार गुजरी. उन्होंने कुर्दों को सबक सिखाने का फैसला लिया. यह हमला उसी नफरत का नतीजा था. इराक ने 22 सितंबर, 1980 को ईरान पर हमला किया था. दोनों देशों के बीच शुरू यह दुश्मनी आठ साल तक चली. इस युद्ध ने न सिर्फ मध्य पूर्व क्षेत्र को अस्थिर किया बल्कि दोनों देशों का भारी नुकसान हुआ. यह जंग 20 अगस्त, 1988 को खत्म हुई. तब सद्दाम हुसैन ने हमले का कारण शत अल-अरब नहर पर विवाद को बताया था. यह नहर दोनों देशों के बीच सीमा निर्धारित करती थी. मगर असल वजह क्षेत्रीय संघर्ष था. सद्दाम हुसैन को दरअसल ईरान में हुई इस्लामी क्रांति से खतरा महसूस हो रहा था.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1926: दुनिया का पहला लिक्विड फ्यूल्ड रॉकेट लॉन्च किया गया. इसे अमेरिकी इंजीनियर रॉबर्ड गोलार्ड ने लॉन्च किया. इसमें लिक्विड ऑक्सीजन और गैसोलीन का प्रयोग किया गया था.
1945: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के वर्जबर्ग शहर पर ब्रिटेन ने हवाई हमला किया. 20 मिनट की बमबारी में इस शहर का 90 फीसद हिस्सा तबाह हो गया.
1945: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी आईलैंड ईओ जीमा पर अमेरिकी नौसेना ने कब्जा कर लिया.
1968: वियतनाम युद्ध के समय अमेरिकी सेनाओं ने सैकड़ों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा.
2005ः संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कोफी अन्नान ने सुपाचयी पानिचपकड़ी को अंकटाड का नया अध्यक्ष नामांकित किया.
2007: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने एक ओवर में छह छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. गिब्स ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में डान वैन बंज की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए.
2008ः परवेज मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान में सजा-ए-मौत पा चुके भारतीय नागरिक सबरजीत सिंह के डेथ वारंट पर दस्तखत किए.
2009ः भारत ने विदेश मंत्रालय के विशेष सचिव सरत सब्बरवाल को पाकिस्तान में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया.
2014: क्रीमिया में यूक्रेन से अलग होने और रूस के साथ जाने के लिए जनमत संग्रह हुआ. कई देशों के विरोध के बावजूद रूस ने जनमत संग्रह के बाद क्रीमिया को मिला लिया.
जन्म
1693: इंदौर के होल्कर राजघराने के संस्थापक मल्हारराव होल्कर.
1751: अमेरिका के चौथे राष्ट्रपति जेम्स मैडिसन.
1799: मशहूर ब्रितानी फोटोग्राफर एना एटकिन्स.
1910: क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान पटौदी. उन्होंने इंग्लैंड और भारत के लिए क्रिकेट खेला. उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान रहे.
निधन
1947ः प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध.
1955ः भारतेंदुयुगीन कवि, नाटककार, संपादक और अनुवादक विजयानन्द त्रिपाठी.
1957ः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे पीएस कुमारस्वामी राजा.
1990ः भारत के जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी विट्ठल सखाराम पागे.
—————
/ मुकुंद