सिरोही जिले के आबू रोड पर तलेटी स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पीछे एक कबाड़ गोदाम में शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। सूचना मिलते ही आबूरोड सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह राठौड़ अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे।
आपको बता दें कि आबू रोड, माउंट आबू और पिंडवाड़ा, गेल और ब्रह्माकुमारी संस्थान से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने में दो घंटे से अधिक समय लगा। तब तक वहां रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।
कबाड़ के गोदाम में अचानक लगी आग ने तेज हवाओं के साथ भीषण रूप धारण कर लिया। जैसे ही अंदर रखे ऑक्सीजन और नाइट्रोजन सिलेंडर फटे, ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलने पर आबूरोड सदर थाने से पुलिसकर्मी तथा आबूरोड, माउंट आबू, पिंडवाड़ा, गेल व ब्रह्माकुमारीज संस्थान से दमकलें मौके पर पहुंचीं तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। नगर निगम फायर ब्रिगेड के प्रभारी जसवंत कुमार, फायरमैन मोहम्मद युनूस, चिराग परिहार, नवीन कुमार, कमलेश मारू, गौतम बंजारा, हसमुख चौधरी, सुरेश देवल व चालक अरुण चावरिया यहां पहुंचे।
नगर निगम कर्मचारियों ने गोदाम में रखे सिलेंडरों को बाहर निकाला। इस आग को बुझाने में दो घंटे से अधिक समय लगा। तब तक वहां रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीना व तहसीलदार सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।