
Latest News Today Live Updates in Hindi: बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में ASI की हत्या कर दी गई। इस बार विवाद सुलझाने के दौरान एएसआई संतोष कुमार पर आरोपियों ने धारदार हमला कर दिया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पल पल की जानकारी...
-पूर्वोत्तर दौरे पर गृह मंत्री शाह, असम और मिजोरम में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
-कनाडा के नए पीएम के रूप में मार्क कार्नी ने ली शपथ; ट्रूडो की ली जगह।
नासा का क्रूज 10 मिशन लांच, सुनीता विलियम्स और बूच विल्मोर ISS से जल्द लौटेंगे।
बिहार के मुंगेर में शुक्रवार को एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला किया गया। अस्पताल में इलाज की दौरान उनकी मौत हो गई। मुंगेर सदर SDPO अभिषेक आनंद ने ASI अधिकारी पर हुए हमले की घटना पर बताया, शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी और उसके पूरे परिवार के द्वारा उन (ASI संतोष कुमार) पर हमला किया गया। इस मामले में जो भी अभियुक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।